Motivational Stories in Hindi Part–1
Top 5 Motivational Stories in Hindi Part–1 And Every single story is inspiring and life changing...
1. बहुत पुराने समय की बात है एक गुरुकुल में बहुत से बच्चे अपने गुरु के साथ बैठकर पढ़ाई कर रहे थे गुरु जी बच्चों को अच्छे से समझा और पढ़ा रहे थे लेकिन बहुत समझाने के बाद भी एक बच्चे को ठीक से समझ में नहीं आ रहा था गुरु ने गुस्से में उस बच्चे से अपनी हथेली दिखाने के लिए कहा, बच्चे का हाथ देखकर गुरु ने उस बच्चे को पढ़ाई छोड़ कर घर जाने के लिए कहा क्योंकि इस बच्चे के हाथ में पढ़ाई की रेखा नहीं थी ।
तभी इस बच्चे ने छोटा चाकू निकालकर अपने हाथ पर गहरा निशान बना दिया और कहा अब तो मेरे हाथ में पढ़ाई की रेखा है गुरुजी, तो क्या अब मैं पढ़ सकता हूं गुरु ने बच्चे के इस करेज को देखकर कहा तुम्हें कोई भी चीज पढ़ने से नहीं रोक सकती।
यह बच्चा और कोई नहीं था बल्कि फेमस लेखक महर्षि पाणिनी थे जिन्होंने संस्कृत व्याकरण की बहुत सी किताबें लिखी।
> इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि आपको भी अपनी जिंदगी में अपने सपने के लिए निडर और अपने इरादों को पक्का रखना होगा चाहे फिर दुनिया वाले आपसे कुछ भी क्यों ना कहे।
2. एक गुरुकुल में रोज मेडिटेशन करने का नियम था मेडिटेशन करने के बाद अपनी प्रोग्रेस अपने गुरु को बतानी होती थी एक नए लड़के को मेडिटेशन करने में बहुत परेशानी हो रही थी वह मेडिटेशन के दौरान फोकस ही नहीं कर पा रहा था जिसकी वजह से वह बहुत गुस्से में था। उसके गुरु ने उससे पूछा "तुम्हें एक्जेक्टली किस चीज पर गुस्सा आ रहा है?"
उस लड़के ने कहा जब भी मैं मेडिटेशन करता हूं तो कभी कोई बातें करता हुआ आ जाता है तो कभी बिल्ली या दूसरा जानवर आ जाता है।
गुरु ने लड़के से कहा कि तुम्हें आसपास की हर चीज पर गुस्सा आ रहा है जबकि मेडिटेशन करने का असल मकसद ही गुस्से को अवॉइड करना होता है तुम्हें कोई तरीका खोजना होगा जिससे कि तुम अपने आसपास के लोगों, जानवरों और चीजों से डिस्टर्ब हुए बिना मेडिटेट कर पाओ ।
अब लड़का गुरुकुल के बाहर एक पीसफुल जगह ढूंढने निकल पड़ा। उसे बहुत शांत एक नदी का किनारा दिखा उसने वहीं पर अपनी चादर बिछाकर मेडिटेशन करना शुरू कर दिया लेकिन जैसे ही उसने अपनी आंख बंद की तो उसे हवा चलने की आवाज आने लगी इसलिए वह उस पर गुस्सा हो गया फिर पेड़ के पत्तों की आवाज आने लगी तो वह उस पर भी गुस्सा हो गया फिर पक्षियों की आवाज आई तो उसे उस पर भी गुस्सा आने लगा उसने सोचा नदी के किनारे बहुत डिस्टरबेंस है क्यों न नदी के बीचो-बीच जाकर मेडिटेट किया जाए ।
वह नाव में बैठकर नदी के बीचो-बीच गया और वहां मेडिटेशन करना शुरू कर दिया नदी में मेडिटेशन करते वक्त उस लड़के को बहुत अच्छा महसूस हो रहा था फिर वह रोज नाव में बैठकर नदी के बीचो-बीच मेडिटेशन करने लगा अब वह बहुत खुश था कि उसे कोई भी डिस्टर्ब नहीं कर रहा है और वह मेडिटेट कर पा रहा है।
एक दिन नदी में मेडिटेट करते वक्त उसे पानी के छप-छपाने की आवाज आई उसने आंखें खोली तो देखा कि एक बड़ी सी नाव उसकी तरफ आ रही थी वो बहुत गुस्सा हो गया और गुस्से में चिल्लाने लगा कि अपनी नाव को यहां मत लाओ उसे मोड लो, लेकिन उस नाव ने इस लड़के की नाव को टक्कर मार दी लड़का बहुत गुस्से में था लेकिन जब उसने बड़ी नाव में देखा तो उसमें कोई भी नहीं था बल्कि तेज हवा और पानी के बहाव से वह नाव वहां आ गई थी।
तब उस लड़के को अपने गुरु का सवाल फिर से याद आया कि "तुम्हें एगजैक्टली किस पर गुस्सा आता है?" लड़का समझ गया की असल में गुस्सा दूसरे लोगों की वजह से या सिचुएशन की वजह से नहीं बल्कि खुद के रिएक्शन से आ रहा था।
उसके बाद लड़के ने फिर से गुरुकुल के अंदर मेडिटेशन करना शुरू कर दिया जहां पहले की ही तरह डिस्टरबेंस था लेकिन अब उसने उस डिस्टरबेंस को एक खाली नाव की तरह समझना शुरू कर दिया।
> इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि बिना आपकी मर्जी के कोई भी आपको गुस्सा नहीं दिला सकता यदि किसी चीज पर आपको गुस्सा आता है तो आप उसे एक खाली नाव की तरह ही समझो।
3. एक दिन एक आदमी ने एक कैंप में बहुत से हाथियों को एक पतली सी जंजीर से बंधा देखा जंजीर बहुत कमजोर थी फिर भी हाथी उसे तोड़कर भागने की कोशिश नहीं कर रहे थे वहां के मास्टर ने उस आदमी को बताया कि बचपन से ही हाथियों को ऐसे ही छोटी जंजीर से बांध रखा है उस समय उनके लिए वह जंजीर तोड़ना बहुत मुश्किल था बड़े होते-होते हाथियों ने यह कबूल कर लिया कि यह जंजीर वह अब कभी भी नहीं तोड़ पाएंगे इसलिए हाथियों ने इस जंजीर को तोड़ने की कोशिश ही करना बंद कर दिया।
इस तरह से इंसान भी अपनी जिंदगी में कुछ फेलियर के बाद यह यकीन कर लेते हैं कि वो अब कभी जीत नहीं पाएंगे या पहले कभी उन्होंने कुछ देखा है कि किसी चीज में किसी को नुकसान हो गया है तो वह भी उसको नहीं कर पाएंगे।
आपको यह बात हमेशा याद रखनी चाहिए कि अगर कोई पत्थर हथौड़े के सौवे वार से टूटता है तो इसका यह मतलब बिल्कुल भी नहीं हुआ कि पहला वार बेकार था।
> इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि आपको अपने गोल्स और सपनों को पूरा करने के लिए लगातार कोशिश करते रहना चाहिए।
4. एक बार एक राजा ने अपने राज्य के एक रास्ते पर बड़ा सा पत्थर रखवा दिया और छुप कर उस रास्ते पर नजर रखने लगा राजा देखना चाहते थे कि कौन इस पत्थर को हटाएगा? उस रास्ते से बहुत से लोग निकले लेकिन किसी ने पत्थर नहीं हटाया बल्कि कुछ लोगों ने रास्ता साफ न होने की वजह से राजा को ही दोष दे दिया।
तभी वहां एक आदमी सब्जियों का तांगा लेकर उस रास्ते पर आया उसने बहुत मेहनत करके उस पत्थर को वहां से हटा दिया पत्थर के नीचे एक पोटली में सोने के सिक्के और एक कागज रखा हुआ था जिस पर लिखा था कि यह इनाम पत्थर हटाने वाले के लिए है।
> इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि हमारे रास्ते में आने वाली रुकावट हमें और बेहतर करने तथा ओर बेहतर बनने की अपॉर्चुनिटी भी देती है यह हमारे ऊपर डिपेंड करता है कि हम कैसे उस अपॉर्चुनिटी का फायदा उठा सकते हैं।
5. एक लड़की अंधी होने की वजह से खुद से बहुत नफरत करती थी उसे पूरी दुनिया में अपने बॉयफ्रेंड से ही प्यार था वह अक्सर अपने बॉयफ्रेंड से कहती थी कि अगर वह देख पाती तो तुरंत उससे शादी कर लेती।
एक दिन उस लड़की को किसी ने आंखें डोनेट कर दी उसके बाद वह पूरी दुनिया को देख सकती थी फिर उसके बॉयफ्रेंड ने उससे पूछा कि अब तुम सब कुछ देख सकती हो तो क्या अब मुझसे शादी करोगी ?
लड़की अपने बॉयफ्रेंड को देख कर हैरान हो गई क्योंकि उसका बॉयफ्रेंड भी अंधा था लड़की ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया इसके बाद लड़के ने दुखी मन से उससे कहा मेरी आंखों का ध्यान रखना और वो वहां से चला गया।
जैसे जैसे इंसान के हालात बदलते हैं वैसे वैसे उनकी सोच भी बदल जाती है जिन लोगों ने बुरे वक्त में उनका साथ दिया होता है कई लोग उन्हें भूल जाते हैं बल्कि कभी-कभी अपनी जिंदगी दूसरों के नाम करने पर भी कोई एप्रिसिएशन नहीं मिलता है।
> इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि जो लोग आपका साथ देते हैं उनकी कदर करना सीखो उन्हें अप्रिशिएट करो, हर किसी को प्यार करने वाले लोग नहीं मिलते। आप के हालात जितने अच्छे जितने बेहतर होते चले जाते हैं आपको उतना ही दयालु बनना चाहिए।
--------------------------------------------
आपको यह कहानियां कैसी लगी और आपको इससे क्या सीख मिली नीचे कमेंट में जरूर बताना।
4 Comments
These stories are mind blowing and heart touching
ReplyDeleteNice 👍
ReplyDeleteIf someone gets something without effort, then he does not appreciate it and this is the truth. 💯
ReplyDelete👍
ReplyDelete