best motivational story in hindi || hindi motivational story || short motivational story || motivational story for success || motivational story for students in Hindi || real life inspirational hindi stories...
Motivational Stories in Hindi Part- 2
1. दुनिया की सबसे शांतिपूर्ण पेंटिंग
एक बार की बात है एक बहुत बड़ी आर्ट गैलरी ने एक कॉन्टेस्ट डिक्लेअर किया उसमें उन्होंने अनाउंस किया कि जो भी पीस को डेपिक करने वाली वर्ल्ड की सबसे अच्छी पेंटिंग बनाएगा उसको 10 मिलियन डॉलर का इनाम मिलेगा ।
यह बात पूरी दुनिया में फैल गई पूरी दुनिया से हजारों बड़े-बड़े पेंटर्स ने अपनी अपनी पेंटिंग भेजें उस कॉन्टेस्ट में पार्टिसिपेट करने के लिए। जो इस कॉन्टेस्ट के जज थे उन्होंने उन हजारों पेंटिंग्स में से फाइनली 100 पेंटिंग्स को शॉर्टलिस्ट किया और उन पेंटिंग्स की एक एग्जीबिशन लगाई ।
एग्जीबिशन में उन सारे पेंटर्स को तो इनवाइट किया ही किया साथ ही साथ मीडिया वाले भी बैठे हुए थे और मीडिया वालों के साथ हजारों लोगों की भीड़ भी जमा थी क्योंकि प्राइस अमाउंट इतना बड़ा था तो सबका इंटरेस्ट था यह जानने में कि कौन जीतेगा ? वो पेंटिंग कैसी होगी और वह कौन पेंटर होगा जिसको इतना बड़ा अमाउंट मिलेगा ?
फाइनली वह दिन आ ही गया जब वर्ल्डस की मोस्ट पीसफुल पेंटिंग सिलेक्ट की जाने वाली थी । वहां पर सारी पेंटिंग देखने लायक थी और एक से बढ़कर एक थी उनमें से कुछ पेंटिंग थी जहां पर सबसे ज्यादा भीड़ थी;
जैसे एक पेंटिंग थी जिसमें एक साफ पाने की नदी बह रही थी और नदी के पीछे कुछ पहाड़ दिखाई दें रहे थे जिसके ऊपर बर्फ जमी हुई थी और पीछे से सनराइज हो रहा था। एक और पेंटिंग थी जिसमें पेंटर ने पीस को डेपिक किया था फुल नाइट मून के रूप में जो बिल्कुल पीसफुल दिख रही थी जिसका पानी एकदम साफ और ठहरा हुआ था जिसमें आप रिफ्लेक्शन देख सकते थे बिल्कुल मिरर की तरह और डार्क आसमान में तारे चमक रहे थे और चांद चमक रहा था।
उसके अलावा एक पेंटिंग थी जिसमें सफेद बादल थे और नीला आसमान था और बिल्कुल हरी-भरी घास थी। कुल मिलाकर सभी पेंटिंग लाजवाब थी जिसको देखकर ही मन शांत हो जाए।
क्योंकि सारी पेंटिंग एक से बढ़कर एक थी तो जजिस के लिए यह शॉर्टलिस्ट करना मुश्किल हो रहा था कि कौन-सी पेंटिंग बेस्ट है।
लेकिन वह समय आ गया जब जजीस ने अपना माइंड वेक अप कर लिया और एक पेंटिंग को उन सारी पेंटिंग में से सिलेक्ट कर लिया और इस पेंटिंग को एक बड़े से कर्टेन के पीछे रख दिया।
सामने वह सारे पेंटर और मीडिया वाले और हजारों लोगों की भीड़ जमा हुई थी सब की धड़कने बढ़ती जा रही थी क्योंकि अमाउंट बहुत बड़ा था।
लेकिन जैसे ही वह पर्दा हटा और सामने से सबने उस पेंटिंग को देखा तो सब हैरान रह गए सब एक दूसरे की शक्ल देखने लगे उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि दरासल क्या हो रहा है ।
क्योंकि जो पेंटिंग वहां दिख रही थी वो बहुत दूर-दूर तक भी शांति (पीस) को डेपिक नहीं कर रही थी। तो सबको लगा कि आर्ट गैलरी वालों से कोई गलती हुई है या फिर उन्होंने गलती से उस गलत पेंटिंग को वहां पर रख दिया है।
तो कुछ पेंटर गए और जा करके उस आर्ट गैलरी के ओनर से मिले और उससे पूछा कि क्या यह गलती है ? गलती से तो कोई पेंटिंग आपने वहां नहीं रख दी है । तो आर्ट गैलरी वाला थोड़ा सा मुस्कुराया और बोला कि यह पेंटिंग बिल्कुल ठीक है जजिस ने इसी पेंटिंग को सिलेक्ट किया है और यही पेंटिंग आज की विनर है।
सारे पेंटर यह जवाब सुनकर गुस्से से भर गए और सब ने मिलकर विद्रोह कर दिया। यह देख कर सभी मीडिया वाले अपनी अपनी जगह से खड़े हुए और भाग कर कर के उस आर्ट गैलरी वाले ओनर के पास गए, और जाकर के माइक ओनर के मुंह के सामने लगा देते हैं, दोबारा आर्ट गैलरी का ओनर हल्का सा मुस्कुराया ।
उसने कहा मुझे कुछ बोलने से पहले इस पेंटिंग को जरा ध्यान से देखिए थोड़ा पास से देखिए शायद आपको कुछ ऐसा नजर आए जो दूर से नजर नहीं आ रहा है आपने एक चीज तो देख ली कि पेंटिंग में आंधी है, तूफान है, काले बादल हैं और बिजली भी जोर-जोर से कड़क रही है और चारों तरफ सब कुछ तहस-नहस हो रहा है,
लेकिन एक चीज नहीं देखी कि इस पेंटिंग में एक घर भी है उस घर में एक छोटी सी खिड़की है जहां पर एक आदमी खड़ा हुआ है और उस खिड़की से घर के बाहर देख रहा है उसके चेहरे पर कोई डर नहीं है बल्कि एक हल्की सी मुस्कान है, एक ठहराव है, एक सुकून है क्योंकि वह अंदर से शांत है, उसका मन शांत हैं और यही है शांति का असली मतलब इसलिए यह पेंटिंग है आज की विनर ।
2. कुछ तो कर यूं ही मत मर
यह कहानी है अमेरिका के एक कपल की; पति पत्नी के बीच रिश्ता ठीक नहीं चल रहा था रोजाना झगड़े होते थे अनबन होती थी धीरे-धीरे बात तलाक तक पहुंच गई जब तलाक हुआ तब पति को अपनी पत्नी को एक सर्टेन अमाउंट देना था वह पैसा इतना ज्यादा था कि उस व्यक्ति ने अपना सारा पैसा उसे दे दिया।
जब उस व्यक्ति ने अपने पास में देखा, अपनी जेब टटोली तो उसके पास में सिर्फ और सिर्फ 70 डाॅलर बचे थे। 70 डॉलर में होगा क्या यह व्यक्ति समझ नहीं पा रहा था?
जब उसने अपनी जिंदगी को पलट कर देखा तो उसे समझ आया कि उसकी पर्सनल लाइफ पूरी तरह खतम हो चुकी है रिश्तो के नाम पर अब उसके पास कुछ भी नहीं बचा पत्नी चली गई और पैसों के नाम पर उसके पास सिर्फ 70 डाॅलर थे।
उसको ख्याल आया कि दुनिया छोड़कर चला जाता हूं मर जाता हूं यह ख्याल उसे आया ही था इतने में उसे दूसरा खयाल आया कि अभी तो मेरे पास 70 डाॅलर हैं क्यों न इन से थोड़ी मौज मस्ती करूं फिर मर जाऊंगा जब सब कुछ खत्म हो ही गया है तो इन 70 डाॅलर को भी रख कर क्या करूंगा ?
इसी ख्याल के साथ में वह कसीनो के लिए निकल गया जुआ खेलने के लिए। लेकिन जब वह वहां पहुंचा तो लाइन बहुत लंबी थी तो वह अपनी बारी का इंतजार करने लगा उसके पास में एक अखबार रखा था तो उसने अखबार उठाया और वह पढ़ने लगा
उस अखबार में उसे एक बड़ी खबर दिखी जिसमें लिखा था कि सरकार ने एक बड़ी खदान को गोल्डमाइन समझकर खुदाई करना शुरू किया था कि सोना निकलेगा और अब उन्होंने हार मानकर गोल्डमाइन को नीलाम करने का फैसला किया है ।
नीलामी की तारीख भी उसी दिन थी कुछ टाइम बाद नीलामी का समय होने वाला था और पास ही में वह जगह थी जहां वह खदान थी। उसने जब यह पढ़ा तो उसे लगा कि जुए में पैसे लगाने से क्या फायदा क्यों न नीलामी में जाऊं एक बार उसमें पैसे लगा कर देखता हूं कम से कम कुछ तो अलग करूं।
वैसे भी उस व्यक्ति को कुछ ठीक तो लग नहीं रहा था उसने सोचा जुआ छोड़ो और इसको करते हैं और वह वहां से उस खदान की ओर चला गया जहां नीलामी होनी थी ।
वह गड्ढा बहुत बड़ा था सरकार ने आशा त्याग दी थी कि उसमें से सोना निकलेगा। वहां जाकर सोचने लगा नीलामी में मुझे कुछ मिल गया तो ठीक है और यह जगह मुझे मिल जाती है और इसमें से कुछ निकल जाता है तो ठीक है बरना इसी में कूदकर अपनी जान दे दूंगा।
वह इंतजार करने लगा कि कुछ लोग और आ जाएं लेकिन उसके अलावा उस नीलामी में वहां कोई भी नहीं आया था सिर्फ वह इकलौता व्यक्ति था जो उस नीलामी में हिस्सा लेने गया था इसलिए वह खदान उसके नाम कर दी गई। 70 डॉलर में इतनी बड़ी खदान उसे मिल गई।
अब वह सोच रहा था कि क्या करें कहां से कूदकर इस खदान में अपनी जान दे तभी इसके पास में मजदूर आए मजदूरों ने कहा कि मालिक अब क्या करें? हमें आज का तो पैसा मिला हुआ है आज शाम तक की खुदाई का तो हमें पैसा मिला हुआ है क्योंकि आप इसके मालिक बन गए हैं तो इसलिए हम आपसे पूछ रहे हैं आप कहे तो इसकी खुदाई कर लेते हैं वरना हम घर चले जाएं।
तो उस व्यक्ति ने सोचा कि शाम 5 बजे तक का तो पैसा इन्हें मिला ही हुआ है और यह सोच कर उस व्यक्ति ने उन्हें काम करने के लिए कह दिया दोपहर के 2:00 बज चुके थे अभी तो 3 घंटे बाकी थे उनके पास।
मजदूरों ने खोदना शुरू किया जैसे ही लगभग उन्होंने 3 फीट खोदा.......
सबसे बड़ा सरप्राइज यह था कि उसमें उन्हें सोना मिल गया।
अब वह व्यक्ति उस गोल्डमाइन का मालिक था आने वाले टाइम में वह व्यक्ति बहुत बड़ा मिलियनर बना।
जब आदमी उससे एक इंटरव्यू में पूछा गया की जिंदगी और मौत के बीच क्या अंतर है तो उसने कहा," 3 फीट का अंतर"।
जिंदगी में यह कहानी हमें यह सिखाती है कि आप भी अपनी लाइफ को टाइम दीजिए, धैर्य रखिए सब कुछ ठीक होगा। यदि आप अपने कठिन समय में भी आशा रखते हैं, उम्मीद रखते हैं और कोशिश करते रहते हैं तो सब कुछ कमाल होता है।
हेलो दोस्तों! हमारी मोटिवेशनल कहानी पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।मैं आशा करता हूं कि आपको हमारी यह कहानियां पसंद आ रही होंगी।
आपको हमारी यह कहानी कैसी लगी नीचे कमेंट करके जरूर बताएं जिससे हम आगे भी ऐसी ही मोटिवेशनल स्टोरी लाते रहे और आप हमारी इन कहानियों से इंस्पायर होकर अपनी लाइफ में अपनी सक्सेस की ओर एक और कदम बढ़ा सकें।
2 Comments
The 2nd part of your 'motivation story' is even more inspirational.
ReplyDelete👍
ReplyDelete