दुनिया में किसी भी इंसान के द्वारा फाइनेंशियल फ्रीडम हासिल करने के लिए उसकी फाइनेंशियल एजुकेशन का मजबूत होना सबसे ज्यादा जरूरी होता है और एक्सपर्ट्स की अगर माने तो फाइनेंशियल एजुकेशन को बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका है किताबे पढ़ना ।
यही वजह है कि दुनिया में बहुत-सी किताबें फाइनेंशियल लिटरेसी टॉपिक पर लिखी जाती हैं और अमेरिकन लेखक रॉबर्ट कियोसकी के द्वारा लिखी गई रिच डैड पुअर डैड नाम की किताब भी दुनिया की उन्ही किताबों में से एक है
जिसे दुनिया के बहुत से लोग लाइफ में अपना गोल अचीव करने और कामयाबी हासिल करने के लिए पढ़ते हैं तभी तो फाइनेंशियल एजुकेशन के मामले में इसे दुनिया की सबसे फेमस किताबों में शुमार किया जाता है और आज के इस ब्लॉग में इस बुक के 6 लेसन की समरी बताने वाले हैं
Robert T. Kiosaki || meaning of financial education according to Rich Dad Poor Dad || Rich Dad Poor Dad Book summary|| Why financial education is most important ? || how to become rich? || What is the real meaning of financial education?
"रिच डैड पुअर डैड" किताब की कहानी लेखक "रॉबर्ट टी. कियोसाकी" जिनका पूरा नाम रॉबर्ट टोरू कियोसकी है की अपनी खुद की लाइफ स्टोरी पर आधारित है
इस किताब में वह अपने दो पिता के बारे में लिखते हैं जिनमें एक उनके असली पिता हैं जिनको उन्होंने पुअर डैड का टाइटल दिया है और दूसरे उनके मुंह बोले पिता हैं जो कि असल में उनके एक दोस्त के पिता हैं जिनको उन्होंने किताब में रिच डैड का टाइटल दिया है
रॉबर्ट के असली पिता बहुत ही पढ़े लिखे और हार्ड वर्क करने वाले इंसान हैं जो कि पैशे से एक टीचर होने के साथ ही फाइनेंशियल रूप से काफी कमजोर हैं इसलिए रोबर्ट उन्हें किताब में पुअर डैड कह कर बुलाते हैं
जबकि दूसरी ओर उनके मुंह बोले पिता सिर्फ आठवीं पास हैं लेकिन फाइनेंशियल एजुकेशन स्ट्रांग होने की वजह से वह अपने शहर के सबसे बड़े और सबसे अमीर बिजनेसमैन में शुमार किए जाते हैं इसलिए रॉबर्ट किताब में उन्हें रिच डैट कहकर बुलाते हैं।
इस पूरी कहानी में रॉबर्ट के रिच डैट उन्हें उनकी जिंदगी के अलग-अलग पड़ाव पर 30 साल तक 6 ऐसी अहम शिक्षाएं देते हैं जो कि लाइफ में कामयाबी हासिल करने , अमीर बनने और हमेशा अमीर बने रहने के लिए बहुत ही जरूरी होती हैं
रॉबर्ट के रिच डैड के द्वारा बताए गए 6 लेसन दुनिया के किसी भी इंसान को अमीर और कामयाब बना सकते हैं ( यदि वह इन्हें अपनी लाइफ में इंप्लीमेंट करे) फिर चाहे कोई इंसान कितना भी कम पढ़ा लिखा क्यों ना हो ।
तो चलिए अब हम आपको किताब में लिखे गए उन्हीं 6 इंपोर्टेंट लेसन के बारे में बताते हैं —
1. Rich don't work for money money work for them
दोस्तों रॉबर्ट के रिच डैड बताते हैं कि दुनिया के ज्यादातर लोग कई दशकों से एक विशेष तरह के सर्कल में फंसे हुए हैं और वे इस सर्कल को रेट रेस कहकर बुलाते हैं,
दरासल दुनिया के ज्यादातर लोगो की जिंदगी का मकसद सिर्फ अच्छे कॉलेज में पढ़ाई करना, अच्छी नौकरी ढूंढना, शादी करना और जिंदगी भर अपनी सैलरी से घर व कार जैसी चीजों के लोन भरते रहना ही बन गया है
लोगों को इस बात का एहसास ही नहीं होता इस तरह की लाइफ में वे मेहनत तो सबसे ज्यादा करते हैं लेकिन उनकी मेहनत का फायदा किसी और को ही होता है
असल में बहुत से लोग इस रेस का हिस्सा बनकर नाखुश भी होते हैं लेकिन फिर भी अपने मन के डर, लालच और जिम्मेदारियों की वजह से भी मजबूरी में इसका हिस्सा बने रहते हैं
रिच डैड कहते हैं कि इंसान को सबसे पहले तो अपने डर को खत्म कर के इससे बाहर निकलना चाहिए फिर कुछ ऐसा करना चाहिए जिसमें आप पैसे के लिए काम ना करें बल्कि पैसा आपके लिए काम करें
जैसे कि पुरानी कहावत है पैसा ही पैसे को खींचता है ठीक उसी तरह आपको भी अपनी लाइफ में ऐसा करने की जरूरत होती है जिसमें आपका पैसा ही आपको कमा कर दे ।
2। Keeping money is more important than making money
दोस्तों आपको दुनिया में ऐसे बहुत से स्पोर्ट्समैन और सेलिब्रिटी देखने को मिल जाएंगे जो कि एक समय तो काफी अमीर हुआ करते थे लेकिन आज उनके पास कुछ भी नहीं है
असल में लोग अमीर से गरीब इसलिए हो जाते हैं क्योंकि उनमें फाइनेंसियल एजुकेशन की कमी होती है मतलब उनके अंदर पैसे को ग्रो करने का हुनर नहीं होता है
रिच डैड फाइनेंशियल इलिट्रेसी का उदाहरण देते हुए कहते हैं कि पूरी दुनिया में घर एक असिस्ट माना जाता है जबकि उनके अनुसार घर कोई असिस्ट नहीं बल्कि एक लायबिलिटी होता है
क्योंकि असिस्ट तो वो है जो कि आपके पैसों को समय के साथ-साथ और बढ़ा देता है जबकि घर के मामले में आपको कई साल तक उसकी ई.एम.आई. और लोन चुकाना पड़ता है जिसके चलते आपकी जेब में पैसा आता नहीं बल्कि सिर्फ जाता है
रिच डैड उन्हें असिस्ट मानते हैं जो आपको घर बैठे पैसा कमा कर दे अमीर बनने के लिए सिर्फ पैसा कमाना ही काफी नहीं बल्कि पैसे को कमाकर उसको कैसे मेंटेन किया जाए यह सीखना सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट होता है ।
3। Get in your business along with your job
दोस्तों दुनिया में जब किसी इंसान को उसकी पसंदीदा जॉब मिलती है तो वह पूरी जिंदगी उसी को करने का मन बना लेता है और फिर बिना कुछ सोचे समझे अपनी पूरी जिंदगी अपनी जॉब को करने में बिता देता हैं
लेखक कहते हैं कि दुनिया का कोई भी इंसान अगर चाहे तो वह अपनी जॉब के साथ ही दूसरा काम भी कर सकता है और बिना अपनी जॉब को छोड़ें एक नए बिजनेस एम्पायर का किंग बन सकता है
अब इस बात को समझने के लिए हम दुनिया की सबसे बड़ी फास्ट फूड चैन मैकडॉनल्ड्स के फाउंडर रेक रॉक का उदाहरण ले लेते हैं अगर हम लोगों में से किसी से भी यह सवाल पूछा जाए कि रेक रॉक किस बिजनेस से पैसा कमाते हैं तो हम लोगों में से लगभग सभी लोगों का यह जवाब होगा कि फास्ट फूड बिजनेस से,
लेकिन रेक रॉक ग्रुप का मुख्य बिजनेस फास्ट फूड नहीं बल्कि रियल असिस्ट है क्योंकि मैकडॉनल्ड्स के बिजनेस को बड़ा करते-करते वे आज पूरी दुनिया के अंदर सबसे बड़े रियल एस्टेट ऑनर बन चुके हैं इसका मतलब यह है कि उन्होंने फास्ट फूड का बिजनेस करते करते ही रियल असिस्ट का एक ऐसा एम्पायर खड़ा कर दिया है जो कि आज उन्हें सच में अमीर बनाता है
इसी तरह से एक आम आदमी भी अपनी जॉब को करने के साथ ही कुछ ऐसे असिस्ट और सोर्स ऑफ इनकम सेट कर सकता है जो उसको पैसे कमा कर दे और उसके लिए कुछ एग्जांपल भी दिए गए हैं:
बिजनेस शुरू करना, स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करना, रियल एस्टेट में पैसा लगाना और मुनाफा देने वाली प्रॉपर्टी को खरीदना शामिल हैं इनमें से कोई भी आप एक तरीका अपनाकर अपने लिए एक सोर्स ऑफ इनकम बना सकते हैं
रिच डैड तो हर व्यक्ति को ऐसा करने की सलाह देते हैं क्योंकि ऐसा करने पर ही इंसान सच में अमीर बनता है।
4। Taxes are for only middle class and poors
दोस्तों एक लेसन में रिच डैड टैक्स की हिस्ट्री बताते हुए यह कहते हैं कि अमीर और गरीब के बीच मौजूद फर्क को खत्म करने के लिए बनाया गया एक सिस्टम था
क्योंकि पहले शुरुआत में सिर्फ अमीर लोगों पर ही टैक्स लगता था और टैक्स के पैसों को गरीबों की सुविधाओं में खर्च किया जाता था लेकिन धीरे-धीरे मिडिल क्लास और अपर मिडिल क्लास पर भी टैक्स लगना शुरू हो गया
आज की अगर बात करें तो यह मामला पूरी तरह से उल्टा हो चुका है क्योंकि अमीर लोग आज अपने दिमाग और चालाकी का इस्तेमाल करके खुद को टैक्स देने से बचा लेते हैं और सरकार के खाते में जो सबसे ज्यादा टैक्स जमा होता है मिडिल और अपर मिडिल क्लास के द्वारा ही जमा किया जाता है
बड़े-बड़े अमीर बिजनेसमैन और उद्योगपति पहले पैसा कमाते हैं फिर अपनी सभी जरूरतों और ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए उस पैसे को खर्च करते हैं लास्ट में अगर कुछ बचता है तो वे उस पैसे से टैक्स भरते हैं
जबकि वहीं मिडिल और अपर मिडिल क्लास के लोग पैसा कमाने के साथ ही टैक्स देते हैं और अंत में जो कुछ बचता है उसको अपने ऊपर खर्च करते हैं।
5। The Rich.. invent money
जेफ बेजोस,बिल गेट्स, मार्क जुकरबर्ग, एलन मस्क यह कुछ ऐसे नाम है जो कि दुनिया के अंदर एक ऐसा बिजनेस या आइडिया लेकर आए इससे पहले इसके बारे में किसी ने भी पहले नहीं सोचा और अपने ऊंची रिवॉल्यूशनरी आइडिया से पैसों को इन्वेंट किया है
इससे पहले मार्केट में मौजूद किसी भी अवसर को कोई और व्यक्ति ढूंढ पाता उन्होंने उस अवसर को खोजा और उस पर तुरंत ही एक्शन लिया
इसलिए कहा जाता है इन लोगों ने पैसा कमाया नहीं बल्कि उसको इन्वेंट किया क्योंकि दुनिया में ये उन चीजों को लेकर आए जो यहां पहले से मौजूद नहीं थी और उसकी ज्यादातर आवश्यकता थी
आपको भी सिर्फ पैसा कमाने के बारे में नहीं बल्कि पैसे को इन्वेंट करने के बारे में भी सोचना चाहिए ।
6। Rich learns all the time and now how to send their ideas
दोस्तों अमेरिका में ना जाने ऐसे कितने लोग मौजूद हैं जो कि मैकडॉनल्ड्स के प्राइस में उससे कहीं ज्यादा बेहतर बर्गर बना कर बेचते हैं लेकिन अपने किसी प्रोडक्ट या आइडिया को बड़े स्तर पर किस तरह बेचा जाता है उसकी समझ हर एक इंसान को नहीं होती
इसलिए मैकडॉनल्ड्स से अच्छा बर्गर बनाने के बाद भी एक लिमिटेड एरिया या लिमिटेड क्वांटिटी में ही बेच पाते हैं जबकि मैकडॉनल्ड्स पूरी दुनिया के अंदर बिना किसी लिमिट के अपने बर्गर बेचता है ।
इस लास्ट लेसन के जरिए हमें यह समझाया जा रहा है अमीर इंसान कभी भी नई चीजों और स्किल्स को सीखना बंद नहीं करते हैं और इसकी आदत की वजह से ही उसको हमेशा यह पता होता है कि अपने प्रोडक्ट या अपने आइडिया को दुनिया में बड़े लेवल पर किस तरह बेचा जाता है ।
5 Comments
Absulaty Right👍💯
ReplyDeleteUseful Post
ReplyDeleteI love this book 📚
ReplyDeleteThank you for this
ReplyDeleteI'm waiting ⏱️ your new post
ReplyDelete